Unlock Your Potential with Powerful Motivational Shayari in Hindi

आज के युग में हर किसी की जीवन यात्रा कठिनाइयों, दुःख और दर्द से भरी होगी और सभी को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सदैव ऊर्ध्वगामी जीवन शक्ति बनाए रखने और अपने जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए,हमने आपके लिए सर्वोत्तम तैयारी की है motivational shayari in hindi,यह आपको याद दिला सकता है कि जब आप भ्रमित हों तो अपना उत्साह बनाए रखें, हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें, सकारात्मक ऊर्जा को हर समय अपने आसपास रहने दें और आपको सफल होने के लिए प्रेरित करें। आइए और इन प्रेरक बातों का आनंद लीजिए motivational shayari in hindi!

Motivation Farewell Shayari in Hindi

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !

दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना

वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गये

आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !

भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो, महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो। हैप्पी फेयरवेल!

आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं,
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं,
आपको विदा आज कर तो दें मगर,
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं।

Motivation Farewell Shayari in Hindi

Motivational Shayari on Teacher in Hindi

मां गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है

क्या दूं दुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूं

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते !

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं जो हुनर,
ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं.

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

Motivational Shayari on Teacher in Hindi

Motivation Shayari in Hindi

समंदर की प्यास लेकर दरिया में उतरना कैसा
हुनर है तुझमे आँधियों में लौ जलाने की
रौशनी से ही चरागों का अहतराम होता है
आदत डाल लो दर्द में खुल के मुस्कुराने की।।

हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह

आंधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा,उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा
आप दिक्कतों में भी आगे बढ़ते जाएंगे, आगे जूनून पक्का हो।

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते |

जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले सरिता तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
मिले समंदर तो इसके अंदर तलाश करिए ।।

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

Motivation Shayari in Hindi

Motivational Quotes in Hindi Shayari

खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घडी कोई गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह नहीं होती जिन्दगी में,
गर मोहब्बत जिन्दगी से बेपनाह रखते हो

ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की

महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना, महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।

दीपक जलाता है टिमटिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले को,
बनाना है तो सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
सुबह होते ही निकल जाता है।

कभी मुशिकिलों से घबरा के
मंजिल की तलाश न करें
बैठ के सब कुछ मिल जायेगा
कभी भी ऐसी आस न करें।

उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

Motivational Quotes in Hindi Shayari

Shayari Motivation Hindi

तुम बदल सकते हो अपने किस्मत की लकीरों को
हर कोई बदल नहीं सकता अपनी तकदीरों को
समय से आगे निकलना है तो पहचान बदल डालो
वर्ना वक्त भी धुंधला देता है पुरानी तस्वीरों को ।

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो!
धैर्य के बिना सफलता मिलना तो मुश्किल है।

बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष, करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती।

हवाओं के सहारे उड़ान मत भरना,
अपने पंखों पर यकीन करना सीख लो
टकरा के चट्टानों से हवा लौट आती है
खुद की लिखी किस्मत न तो
मिलती है जो दुआ लौट जाती है ।

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

Shayari Motivation Hindi

Motivational Shayari in Hindi for Students

कठिनाइयों के मैदान में खड़े होना, संघर्ष का रास्ता तय करना, विद्यार्थी का दौर है सफलता की ओर बढ़ना।

सबकुछ पाने की कोशिश करो, क्योंकि विद्या का पथ है अजेय, सपनों को पूरा करना है अपना कर्तव।

ना हो डर की भावना, ना हो संघर्ष में थकाना, विद्यार्थी का मन है शक्तिशाली, सफलता की ओर भागना।

कुछ भी असंभव नहीं है, जब विश्वास है मन में, विद्यार्थी का संघर्ष है महान, सफलता के पास जाना।

जीवन में सफल होना है तो कुछ दे सकना है, विद्यार्थी का संघर्ष है प्रतीक्षा का, सफलता का मंजिल है।

संघर्ष का मार्ग मुश्किल है, लेकिन विद्यार्थी का हौसला है ज्यादा, सफलता के पास पहुँचना है।

Motivational Shayari in Hindi for Students

Best Motivational Shayari in Hindi

वक्त से लड़कर तकदीरों को बदलना है
हवाओं के साथ बहुत दूर तक चलना है
धुल से लिपटी दीवारों की चमक रखने को
वक्त की धुल में, बस तस्वीरों को बदलना है।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।

खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है।

हवावों से कह दो रुख बदल ले अपना
मेरे रफ़्तार से टकराकर बिखर जाएगीं
हम आधियों से उलझ कर आ रहे हैं
मेरे सामने ए कहाँ ठहर पाएंगी

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं
समन्दर में भी उतर जाने की तमन्न्ना रखते हैं
हमारी हालत में पे मत हंस जालिम
हम वो हैं जो बिखर कर संवर जाने के तमन्ना रखते हैं

Best Motivational Shayari in Hindi

Student Motivational Shayari in Hindi

 

सब्र करो, कोशिश करो, क्योंकि सफलता तुम्हारी है, विद्यार्थी का जीवन है रोमांचक, समर्पण का मार्ग है।

कल का सपना आज की कोशिश में है, विद्यार्थी का रोमन है सुंदर, सफलता का प्रतीक है।

दुःखों को मिटाना है, संघर्ष को जीतना है, विद्यार्थी की हिम्मत है अटल, सफलता की ओर बढ़ता है।

ना मत भूलो अपना लक्ष्य, क्योंकि विद्यार्थी का संघर्ष है महत्वपूर्ण, सफलता की तरफ बढ़ना है।

ज्ञान का मार्ग कठिन है, लेकिन उसमें जाने का फैसला महान है।

ज्ञान से ही विश्व को जीता जा सकता है।

 Student Motivational Shayari in Hindi

Shayari for Motivation in Hindi

ये पंख आसमान तक उड़ान भर सकते हैं
कभी गहरे संदर में भी उतर सकते हैं
समझों न हवाओं के सहारे तुम इनको
ये इनके बिना भी परवाज कर सकते हैं

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ  बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

अगर मुश्किलों में भी मुस्कुराना आ गया तुमको
तो समझो रिश्तों को निभाना आ गया तुमको
कई फरेब तुमसे बचके रास्ते बदल लेंगे
अगर झूठ को आइना दिखना आ गया तुमको

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो

हार और जीत के फैसले का इंतज़ार न करो
कुछ पल के सूकून को स्वीकार न करो
जब तक नशा है जूनून है कुछ कर गुजरो
वे वजह कीमती वक्त को वेकार न करो

Shayari for Motivation in Hindi

Motivational Attitude Shayari in Hindi

हमारे खौफ से थर्राती है ये दुनिया
हमारे शौक का लोग अहतराम करते हैं
हम जिस जगह ठहर जाते हैं
वहीं पर लोग हर चीज का इंतजाम करते हैं ।

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

शहर में बस अपना ही अपना बोल-बाला है
ये शौक है हमारा इसे हमने बेखौफ पाला है
हमने छीन लिया है सुख चैन उन सबका
जिसने हमारे इलाके पे नजर डाला है।

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.

बहुत बड़ी भूल करदी है तुमने
मुझको नजर अंदाज करके,
मेरी ही गली में अभी भटक रहा है
क्या फायदा खुद पर नाज करके।

Motivational Attitude Shayari in Hindi

Motivational Good Morning Shayari in Hindi

 

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
शुभ प्रभात

सुबह सुबह सूरज का साथ हो 
गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादोंमें कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात

जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है !!

सुबह सुबह नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपनो की बात खास होती है,
अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया,
आपके साथ होती हैं ! सुप्रभात

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात 

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा

सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
शुभ प्रभात

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त,
बदलना शिवम मजबूरियों को मत,
कोसो हर हाल में चलना सीखो !
सुप्रभात !

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना

आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंदे रहिए संस्कारों से
सुप्रभात !

सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ

 Motivational Good Morning Shayari in Hindi

Self Motivational Shayari in Hindi

 

जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।

सबसे पहले खुद से प्यार करें और बाकी सब कुछ आपके अनुरूप हो जाएगा
इस दुनिया में कुछ भी करने के लिए आपको वास्तव में खुद से प्यार करना होगा

उसकी इज़्ज़त कभी मत करो,
जो आपकी इज्ज़त की कदर नही करे,
उसे अहंकार मत समझना ,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।

हमारे पीछे क्या है और हमारे सामने क्या है
क्या छोटे-मोटे पदार्थों की तुलना हमारे भीतर मौजूद चीज़ों से की जाती है?

अगर आप चाहते हो दुनिया आपकी इज्ज़त करे,
तो सबसे पहले आपको अपनी,
इज़्ज़त करनी होगी।

ज़्यादातर लोग उन चीज़ो,
की कदर नही करते जो उनहे आसानी से मिली हो,
लेकिन खो देने के बाद पछताते है।

सम्मान उन लोगो का करना चाहिए,
जो सब लोगो का  सम्मान,
करना जानते हो न की हर वक्त,
बस सबका अपमान करना पसंद करते हो।

मैं उस दरख्त की तरह हूं, जिसके पत्ते रोज गिरकर जमीन पर बिखर जाते हैं, लेकिन वह हवाओं से अपना रिश्ता कभी नहीं बदलता।

लाखों दुकानें खुली हैं हर चौक चौराहे पर,
लेकिन खुशियां और प्यार खरीदने से नहीं मिलती।

यदि लगभग सब कुछ फिर से काम करेगा
आप इसे अपने सहित कुछ मिनटों के लिए अनप्लग कर दें

दूसरो के लिए कभी अपने उसूलों,
के साथ समझौता न  करे अपने,
आत्मसम्मान की सुरक्षा खुद करे।

 Self Motivational Shayari in Hindi

New Motivational Shayari in Hindi

 

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है।

लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है |

दूसरों की अपेक्षा आपको सफलता यदि देर से मिले तो निराश नहीं होने चाहिये।
यह सोचिये की मकान बनने से ज्यादा समय महल बनने में लगता है।

कैसा डर है जो दिन निकल गया,
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है।

कैसा डर है जो दिन निकल गया,
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।

 New Motivational Shayari in Hindi

Education Motivational Shayari in Hindi

 

एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे।

शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।

एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।

एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।

शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है।

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।

 मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है।

 Education Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari for Study in Hindi

 

महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए।

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।

जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें ।

जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते।

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जब मिल गया उसे खोया नहीं करते हासिल उन्हें होती है सफलता…. जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते!!

 Motivational Shayari for Study in Hindi