Inspiration and Encouragement from Motivational Shayari 2 Lines

Motivational Shayari 2 Lines:क्या आप असमंजस और असमंजस का अनुभव कर रहे हैं? हो सकता है कि यह जीवन की तुच्छ चीज़ें हों, हो सकता है कि यह असंतोषजनक कार्य और अध्ययन हो, हो सकता है कि यह भावनात्मक निराशा हो जो आपको यह महसूस कराती है कि दुनिया इतनी सुंदर नहीं है। लेकिन आपको यह जानना होगा कि जीवन निरंतर सीखने और विकास की एक प्रक्रिया है। हम हमेशा विभिन्न असफलताओं का अनुभव करेंगे, लेकिन कृपया निराश न हों और अज्ञात चुनौतियों का सामना करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। हमारे पास आपके लिए यहां बहुत सारी सकारात्मकता है motivational shayari 2 lines,मुझे विश्वास है कि आपको यहां आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। यदि आप चाहें और चाहें, तो आप इन्हें अपने दोस्तों और परिवार को भेजकर उनके जीवन में धूप का स्पर्श जोड़ सकते हैं।!

2 Line Motivational Shayari

 

रिश्ते हो या जज्बात दोनों से संभलना सीखो
वक्त और किस्मतना जाने कब बदल जाए 

हम जिनकी इज्जत करते हैं वो हमें मजबूर समझते हैं और
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं वो हमें बेवकूफ समझते हैं।

खामोशियां हमें तब जवाब देती है जब वक्त हमारे साथ नहीं होता
और लोगों की बेवफाई हमें तब याद आती है जब हमारा कोई साथ देने वाला नहीं होता 

जहां अपनी कदर ना हो, वहां रहना फिजूल है
चाहे वो घर हो या किसी का दिल।।।

तारीफें दिन बताती हैं
और ताने जिंदगी।

दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं, 
खुद को समझ लीजिए सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

 2 Line Motivational Shayari

2 Line Motivational Shayari in English

 

If you do not change direction, 
You may end up where you are heading.

You have to always be ready, always be alive, 
and always be willing to move in a new direction.

If people knew how hard I worked to get my mastery,
it wouldn't seem so wonderful after all.

Do the best you can until you know better. 
Then when you know better, do better.

Strive not to be a success, 
but rather to be of value.

Failure doesn't exist. 
It's only a change of direction.

 

2 Line Shayari Motivational

 

स्वीकार करो तुम कौन हो,
और इसका आनंद उठायें.

अपना सिर कभी न झुकाएं.
इसे हमेशा ऊंचा रखें. दुनिया को सीधे आँखों में देखो।

जैसा हमारा आत्मविश्वास है,
तो हमारी क्षमता है.

असफल होना कठिन है,
लेकिन यह और भी बुरा है कि मैंने कभी सफल होने की कोशिश ही नहीं की।

यदि आप सुखी जीवन जीना चाहते हैं,
इसे किसी लक्ष्य से बांधें, लोगों या चीज़ों से नहीं।

अनुभव आपको बताता है कि क्या करना है.
आत्मविश्वास आपको ऐसा करने की अनुमति देता है।

 2 Line Shayari Motivational

Two Line Shayari Motivational

 

आत्मविश्वास के साथ कार्य करना सर्वोत्तम है,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका इस पर कितना कम अधिकार है।

भरोसा रखें कि अगर आपने एक छोटा सा काम भी अच्छा किया है.
आप कोई बड़ा काम भी अच्छे से कर सकते हैं.

किसी के पाने की आस में अगर कुछ दिन बीत जाते हैं तो चल सकता है
पर महीने बीतने लगे तो समझ लेना तुम्हारे लिए नहीं बना 

खिड़कियों से झांकना बेकार है…
बारिशों में भीग जाना सीखिए।

जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता, 
लेकिन जिंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता।

हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं,
कार्य करने से हमें शक्ति, साहस और आत्मविश्वास प्राप्त होता है।

 

Motivational Shayari Hindi 2 Line

 

आप, आप, और ब्रह्मांड में बाकी सभी लोग,
आपके प्यार और स्नेह के योग्य.

सफलता पूर्व तैयारी पर निर्भर करती है,
और ऐसी तैयारी के बिना असफलता निश्चित है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा खुद से उम्मीद रखा करिए
क्योंकि हम अपने लिए सबसे खास होते हैं गैरों के लिए नहीं 

जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें जाते है, 
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।

खुद की नहीं सूरज की रोशनी से चमकूँ,
मैं गगन का वो सितारा नहीं हूँ!!

मैं थक कर बैठा हूं,
अभी हार नहीं हूँ!!

 Motivational Shayari Hindi 2 Line

Motivational Shayari Two Line

 

कोई सपना जादू से हकीकत नहीं बनता;
इसमें पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानने में निहित है।
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका हमेशा एक बार और प्रयास करना है।

मैं खुद से कभी हारा नहीं तो तकदीर से कैसे हार जाओ
मैं अपने सपनों को कभी भूला नहींतो मेहनत करने से क्यों पीछे हट जाओ..

बात कोई नहीं मानता
बात का बुरा मान जाते हैं लोग

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, 
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम।

हम रास्ते भूल बैठे,
या दो कदम भी ना चलें!!

 

Motivational Two Line Shayari

 

प्रतिभा टेबल नमक से सस्ती है।
कड़ी मेहनत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति को सफल व्यक्ति से अलग करती है।

मैं असफलता में विश्वास नहीं करता.
यदि आपने प्रक्रिया का आनंद लिया तो यह विफलता नहीं है।

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, 
जीवन तो केवल इस पल में है, इसी पल का अनुभव ही जीवन है।

मंजिल कठिन तो होगी ही,
हम जब जब मुकरेंगे वरदों से!!

सफलता यह नहीं है कि आप कितनी ऊंचाई पर चढ़ गये,
लेकिन आप दुनिया में सकारात्मक बदलाव कैसे लाते हैं।

भाग्य पसीने का लाभांश है.
आप जितना अधिक पसीना बहाएंगे, आप उतने ही अधिक भाग्यशाली होंगे।

 Motivational Shayari Hindi 2 Line

Shayari 2 Line Motivational

 

जीवन चाहे कितना भी कठिन लगे,
हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे आप कर सकते हैं और उसमें सफल हो सकते हैं।

सिर्फ सुकून देखिए
जरूरतें कभी खत्म नहीं होती।

आज एक पाठक.
कल कोई नेता.

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, 
क्योंकि झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।

पुष्प  खिल  खिल  कर  मुस्काता  है,
नित खुशबू से जग को महकाता है!!

बातें होती नहीं.
चीजें घटित होने के लिए बनती हैं।

 

Two Line Motivational Shayari

 

हर दो मिनट के ग्लैमर के लिए,
आठ घंटे की मेहनत है.

जो कोई प्रश्न पूछता है वह पाँच मिनट के लिए मूर्ख रहता है;
जो कोई प्रश्न नहीं पूछता वह सदैव मूर्ख बना रहता है।

खोई हुई चीजें अक्सर खूबसूरत लगने लगती हैं
जैसे वक्त और बचपन…

लोग कहते हैं, दोस्ती बराबर वालों से करनी चाहिए
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए जो सबको बराबर समझे।।

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए, 
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।

कभी   ख़्वाबों  के   हार  वो   गढ़ता,
कभी ईश्वर के चरणों में चढ़ जाता है!!

 Two Line Motivational Shayari

Motivational 2 Line Shayari in Hindi

 

बिना परिश्रम के,
कुछ भी समृद्ध नहीं होता.

तुम्हें जो करना है वो कर सकते हो,
और कभी-कभी आप इसे जितना सोचते हैं उससे भी बेहतर कर सकते हैं।

कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते है
हमारे अपनों से भी बढ़ कर होते हैं।

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, 
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया।

वो हर रोज  हमारे  लिए  टूटता  है,
फिर भी नित सुबह खिल जाता है!!

वो कभी नहीं अकुलता है,
वो कभी नहीं अकुलता है!!

 

Motivational Shayari Two Lines

 

जब आप एक लक्ष्य के लिए बहुत मेहनत करते हैं और उसे हासिल कर लेते हैं।
यह सचमुच एक अच्छा एहसास है।

हो सकता है कि आप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति बचे हों जो आप पर विश्वास करता हो, लेकिन यह काफी है।
अंधकार के ब्रह्मांड को भेदने के लिए केवल एक तारे की आवश्यकता होती है। कभी हार न मानें।

अकेलापन कभी कभी एक अच्छा दोस्त
बना देता है।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, 
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

वो हर रोज हमारे लिए टूटता है,
फिर भी नित सुबह खिल जाता है!!

सफलता असफलता का अभाव नहीं है;
यह असफलता के बावजूद दृढ़ता है।

 Motivational Shayari Two Lines

Best Two Line Motivational Shayari

 

महत्वाकांक्षा ही सफलता का मार्ग है।
दृढ़ता वह वाहन है जिसमें आप आते हैं।

जिस क्षण आप वह करने का निर्णय लेते हैं जो आपको करना पसंद है,
आपने अपने लिए एक जीवन योजना और एक करियर विकल्प बनाया है।

सब कुछ जानकर भी चुप रहना
ये फितरत है मेरी, कमजोरी नहीं।

जिंदगी बहुत हसीन है, 
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, 
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।

एक   ख्वाब  अभी  मुकम्बल  हुआ  ही  नही  था,
की ज़ेहन में अगले ख्वाब की तस्वीर उभर गयी!!

 

Two Line Motivational Shayari in English

 

Start your day in an upward direction, 
and the rest of the day will follow the uphill path.

You cannot change your destination overnight, 
but you can change your direction overnight.

Try not to become a man of success. 
Rather become a man of value.

You can't save a season with one game, 
but it can definitely get you going in the right direction.

Trust yourself. 
You know more than you think you do.

Don't spend time beating on a wall, 
hoping to transform it into a door.

 Two Line Motivational Shayari in English

Motivational Shayari in Hindi Two Line

 

किसी   ने   पूछा   पुष्प  से  भौरे  तुम्हारी  से  बड़ी  यारी   है,
तुम्हारी  याद  में  हर  रोज सुबह तुम्हारे पास चला आता है!!

अगर तुम अपनी जिंदगी अपने तरीके से नहीं जिओगे 
तो लोग अपने तरीके तुम पर थोप देंगे।

एक बात सीखी है रंगों से, 
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।

ख़ुशी   के  ये  जो  हम पल ढूढते है,
क्या पता फिर से ये पल  न  आये!!

आप एक पैर दूसरे के सामने रखते रहें,
और एक दिन तुम पीछे मुड़कर देखते हो और तुम एक पहाड़ पर चढ़ गये हो।

जिंदगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, 
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

 

Best 2 Line Motivational Shayari in Hindi

 

जब  पतझड़ो  में  झड़  गये पेड़ के पत्ते सारे,
परिंदे भी अपना आशियाना छोड़ चले गये।।

ऐसा नहीं है कि मैं बहुत होशियार हूँ,
यह सिर्फ इतना है कि मैं समस्याओं के साथ अधिक समय तक रहता हूँ।

रिस्तो   में  जब  आने  लगा  दिखवाटीपन,
जो दिल के पास थे वो दूर होते  चले गये।।

नेता कभी भी असफलता शब्द का प्रयोग नहीं करते।
वे असफलताओं को सीखने के अनुभव के रूप में देखते हैं।

जिंदगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है, 
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे आप से कितने खुश हैं।

हम वही हैं जो हम बार बार करते हैं।
तो। उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है।

 Best 2 Line Motivational Shayari in Hindi